Thursday 10 November 2016

खमभख़्त यादें !


बीती बातें को याद करने की खोशिश कि तो 
याद आया ,
प्यार की बातें हम भी किया करते थे ,
सुबह-शाम , रात -दिन ,
इतना की सूरज भी शर्म के मारे डुब जाता था 
ओर प्यार की लाली आसमान में भिखैर देता था ,
पर !
ये खमभख़्त प्यार किस काम कि ,
जो तुम्हें आँसू दे दी ,
इतना दुख दीया की ,
ये प्यार था ,
हमें कहने में शर्म आ गई । 
ये खमभख़्त प्यार किस काम कि ,
जिसने हमें आशिक़ से बेवफ़ा बना दी । 


भाईयों हमें इतना बता दो , हम कहाँ छुक गए ,
उसकी पर्वाह करके , हम बेवफ़ा बन गए !
उस पर खुशियाँ लूटाने की खोशिश में ,
हम ही लूट गए । 
उस पर तोफों लूटाने की खोशिश में , 
हम ही भिखारी बन गए। 
उसे खिलाने की खोशिश में ,
हम ही भुखें रह गए । 
उसकी पर्वाह करके , हम बेवफ़ा बन गए,
भाईयों हमें इतना बता दो , हम कहाँ छुक गए ?!



No comments:

Post a Comment